CTET July Answer Key 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के प्रथम चरण की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। यह परीक्षा जुलाई माह के 7 तारीख़ को आयोजित करवायी गई थी। जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अब अभ्यर्थियों द्वारा इस परीक्षा के लिए आंसर की का इंतज़ार किया जा रहा है। जिसके संबंध में आज की यह शानदार पोस्ट होने वाली है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको सीटेट आंसर की के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
CTET July Answer Key 2024 की पूरी जानकारी
जैसा कि आपको पता है की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में 2 बार किया जाता है। जिसमें प्रथम चरण जुलाई और दूसरा दिसंबर में होता है। अब जुलाई सेशन की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। और अब अभ्यर्थियों को परीक्षा का आंसर की का इंतज़ार बना हुआ है। तो आपको बता देना चाहते हैं की आंसर की को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा बहुत जल्द जारी किया जाने वाला है। जिसकी सूचना आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी।
जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी होगी आंसर की
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जाने की सूचना मिल रही है। आपको बता दें परीक्षा संपन्न हुए आज 10 दिनों का समय बीत चुका है। ऐसे में बोर्ड लगातार आंसर की जारी करने की तैयारी में हैं। जैसे ही समस्त तैयारियाँ पूरी हो जाती हैं आंसर की जारी कर दी जाएगी। सीटेट आंसर की संभवतः 25 जुलाई तक जारी हो सकती है। फ़िलहाल आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है इसलिए यह 25 जुलाई संभावित तिथि मानी जा सकती है।
आपत्ति दर्ज करने के लिए देना होगा 1000 रुपये का शुल्क
जैसा की आपको पता होगा की आंसर की जारी होने के पश्चात हर बार कुछ न कुछ कमियाँ निकल आती हैं। जिसके लिए बोर्ड द्वारा कुछ दिनों का समय दिया जाता है इस समय अन्तराल में अभ्यर्थी ग़लत उत्तर अथवा प्रश्नों को पुख़्ता सबूत के साथ आपत्ति कर सकते हैं। आपत्ति करने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने एक प्रश्न के लिए 1000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है। अतः आप सबूत के साथ 1000 का भुगतान करके सुनिश्चित प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
कैसे प्राप्त करें सीटेट जुलाई आंसर की
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई 2024 में हुई परीक्षा की आंसर की को प्राप्त करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। वहाँ आपको आंसर की नामक एक तब दिखेगा जिसे क्लिक करके आपको अपने क्रेडेंशियल डालकर सबमिट करना होगा। इसके बाद आंसर की खुल जाएगी आप इसे प्रिंट अथवा डाउनलोड कर सकते हैं।
Post a Comment