UP New Shikshak Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में सितंबर में आयेगी नई शिक्षक भर्ती, आयोग ने तय किया भर्तियों का कार्यक्रम। उत्तर प्रदेश में इन दिनों शिक्षक भर्ती की बहुत अधिक माँगे की जा रही हैं। इसके पीछे का कारण किसी की जानकारी से परे नहीं है। प्रदेश में क़रीब 20 लाख से अधिक छात्र छात्राएँ क्वालीफाई होकर बैठे हैं। यह इंतज़ार पिछले 6 वर्षों से हो रहा है और अब अभ्यर्थी इसको समाप्त करना चाहते हैं।
इस अथक प्रयास के चलते अब ऐसी खबर मिली है जिसके बार ऐसा कहा जा सकता है अभ्यर्थियों का इंतज़ार शायद अब समाप्त होने ही वाला है। क्योंकि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से एक जानकारी मिली है जिसके बाद आयोग ने भी कहा है कि प्रदेश में शिक्षक भर्तियों का सिलसिला इसके बाद से शुरू होने वाला है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती अपडेट (UP New Shikshak Bharti 2024)
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती मामला प्रयागराज से होते हुए अब शिक्षा निदेशालय लखनऊ पहुँच चुका है। हालाँकि लखनऊ निदेशालय पर जो धरना हुआ है वह 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित हैं उन्होंने ने अपनी नौकरी की सुरक्षा माँगते हुए यह धारणा किया। किंतु यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते शिक्षा निदेशालय को ख़ाली करवाया गया है। किंतु अभी भी नई शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी लगातार धरना कर रहे हैं। तथा सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे से जुड़ते जा रहे हैं।
महत्त्वपूर्ण: बिहार 4.0 शिक्षक भर्ती में नहीं मिलेगा यूपी के अभ्यर्थियों को मौक़ा, देखें संपूर्ण जानकारी।
आपको बता दें कि सचिव द्वारा 15 अगस्त तक के लिए दिये गये आश्वासन को अब काफ़ी समय हो चुका है और अब अभ्यर्थी पुनः प्रयागराज में महाधरने की योजना बना रहे हैं। लेकिन इससे पहले ही एक बड़ी खबर निकल कर आयी जोकि नये शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ़ से जारी की गई है। जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है। तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की तरफ़ से मिली विशेष जानकारी
जैसा कि आपको पता होगा नये आयोग के गठन के बाद एक कार्यकारी अध्यक्ष के बाद आयोग में स्थायी अध्यक्ष का चयन होना शेष रह गया था। जिसके लिये आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए थे। अब इसका आवेदन समाप्त हो चुका है। और अब आयोग के अध्यक्ष पद के लिए इंटरव्यू भी हो चुका है। आयोग ने बताया है कि कुछ ही दिनों में आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। अध्यक्ष का चयन होने के बाद से प्रदेश में शिक्षक भर्तियों पर कार्य शुरू किया जाएगा।
महत्त्वपूर्ण: सीटेट दिसंबर 2024 के लिए सीबीएसई करेगा नए नियमों की घोषणा, देखें क्या क्या बदलेगा?
सितंबर में शुरू होगी शिक्षक भर्तियाँ
आयोग में स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद सितंबर के अंत तक प्रदेश की कई शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन तथा भर्ती परीक्षा के लिए सूचना जारी की जाएगी। आपको बता दिया जाता है कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती में सबसे बड़ी प्राथमिक शिक्षक भर्ती है। इसके बाद टीजीटी पीजीटी, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है। यह सभी प्रक्रियाएँ सितंबर माह के अंत तक शुरू किए जाने की उम्मीद जतायी गई है।
Post a Comment