CTET December Exam 2024: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिसंबर सेशन के लिए आयी महत्त्वपूर्ण अपडेट, ऑनलाइन मोड में होगी सीटेट परीक्षा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में 2 बार किया जाता है। इस वर्ष प्रथम चरण की परीक्षा 7 जुलाई को संपन्न हो चुकी है और इस परीक्षा के रिजल्ट को भी जारी कर दिया गया है। आपको पता होगा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से करायी गई थी। किंतु आगामी दिसंबर परीक्षा को लेकर एक बड़ी जानकारी मिल रही है।
सीटेट दिसंबर एग्जाम 2024 अपडेट (CTET December Exam 2024)
शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा करवाया जाता है। यह ज़िम्मेदारी सीबीएसई बोर्ड भली भाँति निभाता है और प्रतिवर्ष दो बार परीक्षा का आयोजन सफल रूप में होता है। केंद्र की इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रत्येक चरण में लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं। आपको बता दिया जाता है इस बार जुलाई में भी अभ्यर्थियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इसे देखते हुए बोर्ड द्वारा कुछ कदम उठाए जा सकते हैं।
सीबीटी आधारित परीक्षा पर हो सकता है विचार
जैसा कि आपको पता होगा कि हमेशा से यह केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से ओएमआर शीट के द्वारा ही होता रहा है। बीच में कुछ समय के लिए इसे ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था। किंतु बाद में पुनः इसे ऑफलाइन माध्यम से कर दिया गया। किंतु अब पुनः इसपे विचार किया जा रहा है कि जिससे कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा कराई जा सके। अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि होना इसका मुख्य कारण हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक़ बोर्ड जल्द ही इसकी सूचना जारी कर सकता है।
कई पालियों में आयोजित होगी परीक्षाएँ
यदि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यह फ़ैसला लेता है कि सीटेट एग्जाम ऑनलाइन आयोजित कराया जायेगा तो ऐसे में परीक्षाओं को कई पालियों में आयोजित करना होगा। इसके साथ ही प्रश्नपत्र भी कई सेट में तैयार करने होंगे। हालाँकि पेपर लीक के इस युग में ऐसा किया जाना ठीक है किंतु पेपर लीक से बचने का यह कोई कारण नहीं हो सकता है। क्योंकि पिछली कई ऑनलाइन परीक्षाएँ लीक हो चुकी हैं। फ़िलहाल बोर्ड का क्या फ़ैसला आया है देखना होगा।
सीटेट सिलेबस में किया जा सकता है बदलाव
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिस प्रकार से हमेशा से ऑफलाइन माध्यम से होती रही है उसी प्रकार से इसके सिलेबस में काफ़ी लंबे समय से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऐसे में इसकी प्रबल संभावना है कि यदि परीक्षा का माध्यम बदलता है तो इसके सिलेबस में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खबरों के मुताबिक़ तो सिलेबस में कुछ और सामग्री जोड़ने की बातें हो रही हैं। किंतु अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।
Post a Comment