Shikshak Bharti Breaking News 2024: बिहार आगामी शिक्षक भर्ती में लागू होगा डोमिसाइल, उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों की बढ़ जायेंगी मुश्किलें

Shikshak Bharti Breaking News 2024

Shikshak Bharti Breaking News 2024: बिहार आगामी शिक्षक भर्ती में लागू होगा डोमिसाइल, अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए बढ़ जायेंगी मुश्किलें। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पिछले नियमों में कुछ बदलाव करते हुए नये नियमों को लागू करने की चर्चाएँ हो रही हैं। यदि ऐसा होता है तो अभ्यर्थियों के लिए बहुत ज़्यादा समस्या हो जाएगी। क्योंकि बिहार में शिक्षक भर्तियों में शामिल होने वालों में अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे था। किंतु डोमिसाइल सिस्टम के बाद काफ़ी कुछ बदल सकता है।

बीपीएससी शिक्षक भर्ती की लेटेस्ट अपडेट (Shikshak Bharti Breaking News 2024)

BPSC Tre 4.0 शिक्षक भर्ती जोकि सितंबर के अंतिम सप्ताह में देखने को मिल सकती है। ऐसे में सभी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौक़ा है। जैसा कि आपको पता होगा कि बिहार शिक्षक भर्ती की पिछली परीक्षाओं में बिहार के अलावा अन्य राज्यों को भी शामिल किया गया था। जिसके फलस्वरूप बहुत अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सिलेक्शन प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें- सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा तथा आवेदन को लेकर नये नियमों की हो सकती है एंर्टी।

किंतु अब आगामी शिक्षक भर्ती जिसकी घोषणा शिक्षा मंत्री ने कुछ ही दिनों पहले की थी। जिसके बारे में हमने आपको जानकारी भी दी थी। अब इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि अब से इसमें निवास प्रमाणपत्र  (Domicile) प्रक्रिया लागू कर दी जाएगी। इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है किंतु यदि ऐसा होता जिसकी संभवना कुछ समय पहले जतायी गई थी, तो अन्य राज्यों के लिए मुश्किलें हो जायेंगी।

उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए सबसे अधिक मुश्किल

जैसा कि हमने आपको बताया कि डोमिसाइल सिस्टम से बिहार के अलावा अन्य सभी राज्यों के अभ्यर्थियों पर इसका असर पड़ेगा। किंतु जिसपर सबसे अधिक असर होगा वे उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी होंगे। क्योंकि उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ही अधिक है और लाखों अभ्यर्थी पिछली शिक्षक भर्तियों में शामिल भी हो चुके हैं और बहुतों ने नियुक्ति भी प्राप्त की है।

ऐसे में यूपी में लंबे समय से शिक्षक भर्ती न आने से अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। रोज़ाना धरना प्रदर्शन हो रहा शिक्षक भर्ती के लिए किंतु अभी तक आयोग अथवा सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए कोई उम्मीद नहीं जतायी गई है। इसलिए इन सभी को बिहार शिक्षक भर्ती से उम्मीद हैं। और यदि बिहार में सिर्फ़ बिहार के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं ऐसा नियम लागू होता है तो निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है। अब इस नियम को लागू किया जाएगा अथवा नहीं यह तो नई भर्ती नोटिस आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post