BPSC Tre 3.0 Result News 2024: बीपीएससी 3.0 रिजल्ट अगस्त के माह के तीसरे सप्ताह में इस दिन होगा जारी, देखें पूरी खबर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली बीपीएससी 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा जोकि जुलाई में आयोजित हुई थी। उसके लिए परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर ब्रेकिंग न्यूज़ आ चुकी है। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ख़ुशख़बरी आ चुकी है। परीक्षा परिणाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। तो चलिए इस बारे में पूरी डिटेल में जानकारी प्राप्त करते हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट की सूचना (BPSC Tre 3.0 Result News 2024)
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली BPSC Tre 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई से 22 जुलाई तक किया गया। आपको पता होगा इस परीक्षा को पुनः आयोजित किया गया है। क्योंकि पहली बार आयोजित होने के बाद पेपर में नक़ल तथा लीक जैसी समस्या के चलते इसे रद्द किया गया था। जिसे पुनः 19, 20, 21 तथा 22 जुलाई को आयोजित किया गया। जिसके लिये रिजल्ट जारी होने का इंतज़ार अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा मंत्री ने दिखायी हरी झंडी, देखें पूरी खबर।
आपको बता दिया जाता है कि इस तीसरे चरण की बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती के लिए कुल 86391 ख़ाली पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिसके लिये लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस भर्ती में आवेदन करने वालों में बिहार के अलावा यूपी, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्य के अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे। जिन्हें अपने परीक्षा परिणाम का इंतज़ार है।
अगस्त में जारी होगा बीपीएससी 3.0 एग्जाम रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा में से लीक होने वाली परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई को किया गया। जिसका रिजल्ट अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाने वाला है। आपको बता दिया जाता है कि यह कोई आधिकारिक नोटिस नहीं है किंतु ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आयोग कॉपियों की चेकिंग में सक्रियता दिखाते हुए समस्त कार्य समयानुसार कर रहा है। ऐसे में तीसरे सप्ताह तक समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।
इसे भी देखें- CTET e-Certificate को लेकर सीबीएसई बोर्ड की सूचना, सभी को रखना होगा ध्यान।
बीपीएससी 3.0 रिजल्ट कैसे चेक करें
बिहार की इस शिक्षक भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में शामिल हुए उन्हें अब इसके रिजल्ट का इंतज़ार है। आपको बता दिया जाता है कि इसका रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिसकी जानकारी आपको रिजल्ट जारी होते ही टेलीग्राम तथा व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी सूचना तथा रिजल्ट देखने के लिए लिंक प्रदान किया जाएगा। अतः आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फॉलो ज़रूर कर लें। जिससे जानकारी की अपडेट आपको तुरंत मिल सके।
Post a Comment