UP 1 Lakh Govt Jobs: यूपी में होने जा रही है 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्तियाँ, शिक्षा से लेकर कई विभागों में होगी नियुक्तियाँ

UP 1 Lakh Govt Jobs

UP 1 Lakh Govt Jobs: यूपी में होने जा रही है 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरियों में भर्तियाँ, शिक्षा से लेकर कई विभागों में होगी नियुक्तियाँ। उत्तर प्रदेश में इस समय रोज़गार को लेकर काफ़ी चिंता देखने को मिल रही है। यह चिंता ख़ास कर उन अभ्यर्थियों को है जो शिक्षा सुरक्षा आदि विभागों के लिए नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। किंतु अब इनके लिए अच्छी खबर आ चुकी है। आपको बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर भर्तियाँ होने वाली है। यह भर्ती किस विभाग में तथा कितने पदों में विभाजित होगी? इसके बारे जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

यूपी में 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी (UP 1 Lakh Govt Jobs)

जैसा कि आपको पता होगा हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह भर्ती 60244 पदों के लिए है। इसके साथ ही पिछले 10 दिनों के अंदर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बार घोषणा की है कि प्रदेश में अभी पुलिस विभाग में 40000 पदों पर भर्ती ईसी भर्ती के तुरंत बाद की जाएगी। योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये जा भाषण में इस बार रोज़गार को लेकर काफ़ी जागरूकता दिखी जा रही है।

एक लाख पदों पर भर्तियों की बात करें तो 40000 पद पुलिस विभाग में तो वहीं 60000 से अधिक पदों पर शिक्षा विभाग में नियुक्ति देने के लिए जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जायेगी। क्योंकि अपने भाषण में सीएम ने प्रदेश के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए भी भर्ती देने की बात कही है। कल मुख्यमंत्री ने दूसरी बार शिक्षक के लिए बड़ी भर्ती करने का ऐलान किया है। किंतु यह भर्ती कब तक होगी इसके बारे में कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली है।

प्राइमरी तथा जूनियर शिक्षकों के लिए बम्पर भर्ती

प्रदेश में जहां लाखों अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का रास्ता देख रहे हैं तो वहीं प्राथमिक से बाहर हो चुके बीएड अभ्यर्थियों के लिए भी ज़रूरी है कि अब वे अपने पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दें। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में प्राथमिक तथा जूनियर शिक्षक भर्ती एक साथ आ सकती है। इसलिए आप भी अपनी तैयारियाँ शुरू कर दें। कई बीएड अभ्यर्थी ने मेल के माध्यम से पूछा था कि जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए क्या संभावना है।

तो आपको बता देना चाहते हैं कि प्रदेश में इन दिनों कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते मुख्यमंत्री भी रोज़गार जैसे मुद्दे उठा रहे हैं जोकि एक अच्छी बात है। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक समेत कई विभागों में भर्तियों की बात कही है। इसलिए इतना तो साफ़ है भर्ती जूनियर शिक्षक के लिए भी आ रही है किन्तु कितने पद होंगे इसके बारे में कुछ भी साफ़ नहीं कहा जा सकता।

Post a Comment

Previous Post Next Post