UP Police Re-Exam New Rule 2024: यूपी पुलिस पुनर्परीक्षा के लिए नये नियमों आधिकारिक नोटिस जारी, महिला अभ्यर्थियों के लिए भी बदले नियम। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा होने से पहले नये नियमों की घोषणा की जा चुकी है। इस बार की परीक्षा नियम महिला अभ्यर्थियों के लिए भी बदल दी गई है। क्योंकि इस बार महिलाओं के लिए कई नये नियमों को लागू कर दिया गया है। जिसकी जानकारी आपको आगे इसी पोस्ट में बतायी गई है।
यूपी पुलिस पुनर्परीक्षा के लिए नये नियम (UP Police Re-Exam New Rule 2024)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 60244 पदों के लिए आवेदन लिया गया था जिसके बाद परीक्षा भी आयोजित हुई किन्तु पेपर लीक के चलते इसे शासन स्तर द्वारा रद्द कर दिया गया था। और पुनः परीक्षा के लिए नई तिथियों की घोषणा की जा चुकी है। आपको बता देते हैं कि इस परीक्षा का आयोजन अब पुनः 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त को होने जा रहा है। जिसके लिये नये नियमों की घोषणा की जा चुकी है। यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करते हुए दी गई है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में 45000 नई शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया आयी सामने।
जनपद तथा मण्डल से बाहर होगा परीक्षा केंद्र
जैसा कि आपको पता होगा कि इस परीक्षा के लिए जनपद के बाहर परीक्षा केंद्र दिया जाता था किन्तु अब नये नोटिस के अनुसार इस बार जनपद ही नहीं बल्कि मण्डल से भी बाहर परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया जाएगा। अर्थात् पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अब जनपद तथा मण्डल से बाहर परीक्षा केंद्र दिये जाएँगे। वहीं महिला अभ्यर्थियों की बात करें तो इनके लिए भी इस नियम में बदलाव किए जा चुके हैं। इस बार महिला उम्मीदवारों को भी जनपद से बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएँगे।
इसे भी पढ़ें- सीटेट ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के संबंध में सीबीएसई बोर्ड की नई गाइडलाइन देखें।
इस संबंध में भर्ती आयोजक बोर्ड द्वारा सुरक्षा तथा आवागमन को देखते हुए भी इसकी जानकारी दे दी है। जिसके अंतर्गत बताया गया है कि परीक्षा केंद्रों पर पहुँचने के लिए आवागमन की समुचित व्यवस्था की जायेगी। जिससे समस्त अभ्यर्थी चाहे महिला हों अथवा पुरुष आसानी से अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुँच सकेंगे और परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। क्योंकि आवागमन के लिए मुफ़्त बस सेवाएँ शुरू करने के निर्देश दिये जा चुके हैं।
चिकित्सकीय व्यवस्था की पर्याप्त तैयारी
जैसा कि आधिकारिक नोटिस के अनुसार इतना क्लियर हो चुका है इस बार परीक्षा केंद्रों की दूरी और भी अधिक होने वाली है। इसके लिए समस्त व्यवस्था की जाएगी जिससे अभ्यर्थियों को कोई दिक़्क़त न हो सके। इसके साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था मज़बूत की जाएगी तथा आपातकाल की स्थिति में एम्बुलेंस की व्यवस्था पहले से सेंटर पर की जाएगी। इन व्यवस्थाओं के साथ परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी कड़े निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिसका अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा।
Post a Comment