Jobs for Graduates: स्नातक पास वाले कमा सकते हैं 16 लाख वेतन, जॉब के लिए होनी चाहिए मात्र एक स्किल में निपुणता। आज कल देश में नौकरी की आवश्यकता हर किसी को है। किंतु सभी लोग सरकारी नौकरी के चक्कर में प्राइवेट सेक्टर में जो अवसर हैं उसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अतः आपको बता दें कि यह लेख ऐसी एक स्किल पर होने वाला है जिसके बाद आप 16 लाख वेतन वाली नौकरी पा सकते हैं।
स्नातक पास के नौकरी का सुनहरा मौक़ा
आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक अपने देखा होगा कि कुछ टेक्निकल अथवा डिजिटल कंपनियों में उनके कोर्स संबंधित अभ्यर्थियों को ही नौकरी मिलती थी। किंतु आज के समय में लगभग यह Criteria बदल चुका है। आप कंपनियों द्वारा उन्हीं अभ्यर्थियों को नौकरी दी जा रही है जिनके पास उनके संबंधित स्किल है। चाहे वह किसी भी स्ट्रीम से स्नातक किया हो।
अर्थात् यदि आपके पास स्किल है तो आप आसानी से किसी कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बहुत सी स्किल हैं जो आपको प्राइवेट कंपनी में एक अच्छे वेतन वाली नौकरी दिला सकती हैं किंतु आज मैं आपको एक ऐसी स्किल बताने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप 6 LPA से 16 LPA वेतन वाली नौकरी पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उस स्किल के बारे में।
प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए स्नातक के लिए स्किल
जैसा कि हमने आपको बताया कि आपके पास बहुत सी स्किल हासिल करने का मौक़ा है किंतु हम आपको एक स्किल के बारे में बताने वाले हैं जिसको कहते हैं Mircosoft Power BI. यह एक ऐसी स्किल है जिसके बारे में शायद अपने सुना होगा। यदि नहीं सुना है तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि यदि आपको Power BI की अच्छी जानकारी है तो आप आसानी से किसी भी कंपनी में कम से कम 6 LPA शुरुआती वेतन पर जॉइन कर सकते हैं।
Microsoft Power BI क्या है
यह एक प्रकार का ऐसा टूल होता है जिसके माध्यम से किसी कंपनियों का समस्त डेटा एक जगह पर व्यवस्थित किया जाता है। तथा उसे एक चार्ट के रूप में दर्शाया जाता है। अर्थात् सभी डेटा को विज़ुअलाइज़्ड किया जाता है। इससे कंपनी के पूरे कार्य को समझने में आसानी होती है। और कंपनी अपने आगे की सफल योजना बनाने में कामयाब होती है। इससे कंपनी का बिज़नेस ग्रोथ में काफ़ी फ़ायदा मिलता है। इसको सीखने के बाद कंपनी में क्या क्या अवसर मिलते हैं?
Power BI Developer
यदि आपके पास यह स्किल है तो आप किसी IT कंपनी में पॉवर बीआई डेवलपर बन सकते हैं। इस पद पर नियुक्त होने वाले को कंपनी के डेटा को एक जगह पर एकत्र करते हुए एक चार्ट तैयार करना होता है। यह डेटा कंपनी के तमाम सोर्स से इकट्ठा करना होता है जैसे एक्सेल, डैक्स आदि।
Data Analyst
अगर अपने पॉवर बीआई स्किल सीखी हुई है तो आप कंपनी में डेटा एनालिस्ट के तौर पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इस पर पर चयनितों को कंपनी के अलग अलग प्रकार से डेटा को पॉवर बीआई के माध्यम से देखते हुए कंपनी की ग्रोथ के बारे में क्लीन तथा अनकवर इनसाइट तैयार करके पेश करना होता है।
Power BI Trainer
जैसा कि आप इसकिए नाम से ही समझ गये होंगे कि यदि आपके पास पॉवर बीआई की अच्छी समझ है तो आप किसी कंपनी अथवा इंस्टिट्यूट में पॉवर बीआई के पास पर काम करके लोगों को इसके बारे में ट्रेनिंग दे सकते हैं और उन्हें इस स्किल में पारंगत कर सकते हैं। इसके लिए संस्था आपको अच्छे पैसे भी देगी।
👉 इसके साथ ही Power BI स्किल से आपको कंपनी में पॉवर बीआई कंसलटेंट, पॉवर बीआई स्पेशलिस्ट, बिज़नेस एनालिस्ट आदि के पदों पर भी नियुक्ति मिलती है।
Power BI एक्सपर्ट कैसे बनें
यदि आपको इस स्किल के बारे में सीखने में रुचि है तो आपको बता देना चाहते हैं आप यह स्किल आसानी से डेवलोप कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से कोर्स मिल जाएँगे। जिन्हें आप 6 माह में सीख के सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इसके बाद किसी कंपनी में इंटर्नशिप करने के बाद जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आपको LinkedIn, naukri.com जैसे भरोसेमंद प्लेटफार्म पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आप ऑफलाइन कंपनी में जाकर भी जॉब के लिए पूछताछ कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस प्रकार की जॉब के लिए शुरुआती वेतन आपको 6 LPA तक मिल सकता है। इसके बाद 16 LPA से भी अधिक जा सकता है।
किसी भी स्ट्रीम से स्नातक करने वाले लोग यह स्किल सीख सकते हैं।
ReplyDeletePost a Comment