BPSC Tre 3.0 Re-Exam News: बीपीएससी शिक्षक भर्ती 3.0 पर आयोग का नया फ़रमान जारी, देखें पूरी जानकारी

BPSC Tre 3.0 Re-Exam News

BPSC Tre 3.0 Re-Exam News: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली बीपीएससी 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा जोकि 15 मार्च को आयोजित हुई थी। जिसके बाद इसमें पेपर लीक जैसी समस्याएँ मिलने के बाद आयोग द्वारा रद्द करते हुए पुनः परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया था। अब यह परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी। किंतु इससे पहले एक बड़ा अपडेट सुनने को मिल रहा है जिसे बीपीएससी द्वारा जारी किया गया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको इस नयी अपडेट के बारे में ज़रूर पढ़ना चाहिए।

बीपीएससी की 3.0 पुनः परीक्षा पर लेटेस्ट न्यूज़

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा जोकि दूसरी बार होने वाली है। इस परीक्षा की जो पुनः तारीख़ निर्धारित हुई है वह 19 जुलाई से 22 जुलाई तक की गई है। यह परीक्षा पहले 19, 20, 21 जुलाई को सिर्फ़ एक पाली में आयोजित की जाएगी जबकि 22 जुलाई को दो पालियों में आयोजित होने वाली है। इसलिए आप इस बात का अवश्य ध्यान रखें की किस तारीख़ को आपकी परीक्षा होने वाली है।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

जैसा की आपको बता दिया जाता है कि यह परीक्षा दुबारा आयोजित इसलिए हो रही है क्योंकि 15 मार्च को होने के बाद इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद इसे दुबारा कराया जा रहा है। लेकिन इस बार इसे पहले के मुक़ाबले और भी अधिक सुरक्षा की दृष्टि से आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कोषागारों से लेकर पेपर छपने तथा परीक्षा केंद्रों में परीक्षा कराने से लेकर रिजल्ट जारी करने तक सीसीटीवी के नज़र में रखा जाएगा। इससे पेपर लीक होने की संभावनाएँ उत्पन्न नहीं हो सकेंगी।

पेपर लीक के ख़िलाफ़ बना नया क़ानून

पिछली बहुत सी परीक्षाएँ देश में ऐसी हुई जिसमें अधिकतर परीक्षाओं में पेपर लीक का मामला सामने आया है। इस समस्या से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार तो परेशान हैं ही किंतु सबसे ज़्यादा परीक्षार्थी परेशान हैं। क्योंकि उनका भविष्य दांव पर लगा है। ऐसे में देश में नया क़ानून पेपर लीक को लेकर पास हो गया है। अब पेपर लीक मामले में पकड़े जाने वाले को 1 करोड़ का जुर्माना, 10 साल की जेल तथा सभी संपत्तियाँ कुर्क की जायेंगी। इस क़ानून के बाद अब पेपर लीक को रोकने में सफलता मिल सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post