Post Office GDS Recruitment 2024: डाक विभाग में 44228 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक के लिए निकली भर्ती, देखें आवेदन की पूरी डिटेल

Post Office GDS Recruitment 2024

Post Office GDS Recruitment 2024: डाक विभाग में 44228 पदों पर ग्रामीण डाक सेवक के लिए निकली भर्ती, देखें आवेदन की पूरी डिटेल। भारतीय डाक विभाग में 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बम्पर भर्ती की सूचना जारी हो चुकी है। ऐसे में यदि आप भी इस भर्ती के इच्छुक हैं तो देरी मत कीजिए और जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन कर दीजिए। इस भर्ती की सभी डिटेल आपको आगे इसी पोस्ट में बतायी गई हैं जिसमें योग्यता, उम्र सीमा से संबंधित समस्त डिटेल बता दी गई है।

Post Office GDS Recruitment 2024 की पूरी जानकारी

पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 44228 ख़ाली पदों पर भर्ती की सूचना दी जा चुकी है। ऐसे में यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता देना चाहता हूँ इसके लिए राज्यवार भर्ती निर्धारित की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश में 4588 पद, राजस्थान में 2718 पद, महाराष्ट्र में 3170 पद, मध्य प्रदेश में 4011 पद, बिहार में 2558 पद आदि राज्यवार पदों को निर्धारित किया गया है। पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ें।

आवेदन तिथि तथा योग्यता की जानकारी

इस भर्ती का आवेदन 17 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो चुका है और 05 अगस्त 2024 तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। तथा 5 अगस्त तक ही इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क स्वीकार किया जाएगा। इसके पश्चात किसी का भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए जिसमें मैथ्स और इंगलिश सब्जेक्ट होना चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार को लोकल भाषा का जानकार होना चाहिए।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्र सीमा तथा चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए हमने आपको योग्यता की जानकारी दे दी है। अब बात आती है उम्र सीमा की तो आपको बता देना चाहता हूँ की इसके लिए जिस उम्र सीमा का निर्धारण किया गया है वह न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। जिसमें श्रेणीवार निर्धारित नियमों के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो आपको हमने पिछली बार जब यह भर्ती आयी थी तब इसके चयन प्रक्रिया के बारे में बताया था ठीक वही प्रक्रिया इसमें भी लागू होगी। अर्थात् भर्ती में चयन मेरिट के आधार पर होगा। जिसकी आधारशिला 10वीं की मार्कशीट होगी। अधिक जानकारी के लिए इसका आधिकारिक नोटिस पढ़ें।

Gramin Dak Sewak Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क तथा आवेदन प्रक्रिया

यदि आप इस भर्ती को लेकर इच्छुक हैं तो आपको बता देना चाहते हैं की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य/ ओबीसी/ EWS वर्ग के लिए 100/- रुपये लिए जाएँगे, तथा अन्य श्रेणी के लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया आयेगा।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित है। इसलिए आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा। आवेदन करने के बाद प्रिंट आउट ज़रूर निकल लें। जिससे भविष्य में काम पड़ने पर आसानी से काम में लिया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post