UPTET Latest Update 2024: यूपीटेट आवेदन प्रक्रिया के कार्यक्रम पर विशेष जानकारी आयी सामने, देखें इस संबंध में पूरी डिटेल

UPTET Latest Update 2024

UPTET Latest Update 2024: यूपीटेट आवेदन प्रक्रिया के कार्यक्रम पर विशेष जानकारी आयी सामने, देखने इस संबंध में पूरी डिटेल। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पिछली बार 2021 में किया गया था। जिसके बाद से क़रीब 3 वर्षों से अधिक का समय निकल चुका है। अभी तक कोई भी परीक्षा इसके संबंध ने नहीं करायी गई है।

इन दिनों जिस प्रकार से प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर मामला गरमाया हुआ है उसको देखकर ऐसा कुछ दिन पहले तक कहा जा सकता था कि शायद शिक्षक भर्ती और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होने वाला है। किंतु इसी बीच 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के सामने आने के पश्चात यूपीटेट की उम्मीद ख़त्म होती दिख रही है।

यूपीटेट आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी (UPTET Latest Update 2024)

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा में हो रही देरी के चलते लाखों अभ्यर्थियों का करियर दांव पर लगा हुआ है। इनमें बहुत से अभ्यर्थियों की उम्र सीमा की योग्यता भी ख़त्म होने वाली है। अतः उन्हें बहुत ही बेसब्री से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतज़ार है। पिछले 3 सालों से यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है। जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है।

कैलेंडर जारी करने के वायदे से मुकरे आयोग के सचिव

जैसा कि आपको हमने कुछ दिनों पहले ही यह बताया था कि जब शिक्षक भर्ती के लिए प्रयागराज में धरना दिया गया था तो यूपी नये शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव ने आश्वासन दिया था कि 15 अगस्त तक प्रदेश में नई भर्तियों तथा परीक्षाओं के कैलेंडर जारी किए जाएँगे जिसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा भर्ती संबंधित जानकारी दी जायेगी। किंतु अब सचिव साहब अपनी बातों से मुकर चुके हैं। 15 अगस्त से आज 23 अगस्त हो गया किंतु कोई भी जानकारी आयोग द्वारा नहीं मिली है।

अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों

हमने पिछली सरकारों में लगभग यही देखा है कि किसी ना किसी भर्ती में घोटाले देखने को मिलता रहा था। किंतु सरकार बदलने के बाद यह भरोसा हुआ था कि अब शायद अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होगा। किंतु जिस प्रकार से सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले को माना है इससे यही प्रतीत होता है कि अभ्यर्थियों की सुनने वाला कोई नहीं है और अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा। इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि आख़िर कब तक? कब तक युवा अपने भविष्य वार होता हुआ देखेगा? इसपर आप अपना विचार ज़रूर व्यक्त करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post