UP Govt New Social Media Policy 2024: यूपी के सोशल मीडिया यूज़र्स को यूपी सरकार देगी 8 लाख रुपये, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूबर के लिए आई नई पालिसी

UP Govt New Social Media Policy 2024

UP Govt New Social Media Policy 2024: यूपी के सोशल मीडिया यूज़र्स को यूपी सरकार देगी 8 लाख रुपये, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूबर के लिए आई नई पालिसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी नई सोशल मीडिया पालिसी लॉंच कर दी है। यह नई पालिसी युवाओं के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है। आप इस नियम के अंतर्गत 8 लाख रुपये तक प्रतिमाह की कमाई कर सकते हैं। तो क्या है इस नई सोशल मीडिया पॉलिसी की ख़ासियत किसको किसको इसका लाभ मिलेगा तथा इसके दुरुपयोग के लिए क्या नियम है सभी के बारे में जानेंगे।

यूपी नई सोशल मीडिया पॉलिसी 2024 (UP Govt New Social Media Policy 2024)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एक प्रेस रिलीज़ करते हुए इस नई सोशल मीडिया पॉलिसी 2024 की जानकारी दी गई है। जिसमें सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक आदि सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वालों को सरकार द्वारा निश्चित रूप से नियमों में निर्धारित धनराशि दी जाएगी। किंतु यह राशि सभी को नहीं दी जाएगी।

आपको बता दें कि सरकार की नई सोशल मीडिया स्कीम का लाभ उसी को मिलेगा जो सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुँचाएगा। अर्थात् सरकार की लाभकारी, कल्याणकारी तथा अन्य योजनाएँ जिसके माध्यम से लोगों को लाभ मिल रहा है तथा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देने वाले को सरकार की तरफ़ से लाखों रुपये का विज्ञापन दिया जाएगा।

किस आधार पर तथा कितनी धनराशि देगी यूपी सरकार

यदि आप सोशल मीडिया पर अच्छे फ़ॉलोवर्स अथवा यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स इकट्ठा कर लेते हैं तो आपको सरकार द्वारा उनकी योजनाओं पर कंटेंट बनाने के लिए इनाम के रूप में 8 लाख रुपये तक विज्ञापन दिया जा सकता है। आपको बता दें यूट्यूब के लिए 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख तथा 4 लाख तक का भुगतान किया जायेगा। वहीं फ़ेसबुक, ट्विटर, इंतग्राम आदि जैसे प्लेटफार्म इस्तेमाल करने वालों को 30000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक भुगतान किया जायेगा। जोकि उनके फ़ॉलोवर्स पर डिपेंड करेगा।

सोशल मीडिया पॉलिसी के ग़लत इस्तेमाल पर होगी सजा

जैसा कि हमने आपको बता दिया कि इस नई योजना से क्या लाभ मिलेगा, किंतु अब इसके उस पहलू को जान लेते हैं जिससे क्रिएटर को सजा भी हो सकती है। इसके बारे में प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यदि कोई क्रिएटर देश विरोधी कंटेंट बनाता है तो उसको कम से कम 3 साल की सजा भी हो सकती है। तो वहीं आपत्ति जनक अथवा अश्लील कंटेंट पोस्ट करने पर मुक़दमों से निपटना पड़ेगा।

जहां तक आपत्ति जनक तथा अश्लील कंटेंट का प्रश्न है तो यह नियम ज़रूरी है लागू होना। किंतु देश विरोधी कंटेंट के बारे में प्रेस में कुछ साफ़ नहीं किया गया। की देश विरोधी कंटेंट में किस प्रकार के कंटेंट को शामिल किया जाएगा। कहीं सरकार के कार्यों की आलोचना अथवा योजनाओं की आलोचना तो देश विरोधी सामग्री में तो नहीं आएगा। इस बारे में सरकार को साफ़ साफ़ बताकर पुनः प्रेस रिलीज़ करना चाहिए।

हमारे लिए क्या है अवसर

यह नई सोशल मीडिया पॉलिसी आज के समय के अनुसार मेरे हिसाब से तो बहुत प्रभावी होने वाली है। और आपके लिए यह एक अवसर है। यदि आपने अभी तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल प्रोफेशनली नहीं शूर किया तो अब शुरू कर दीजिए। और एक अपना यूट्यूब चैनल ज़रूर बनाइए जिसपर अपनी पसंद से एक केटेगरी में वीडियो डालिये। इस पालिसी के आने के बाद मैं ख़ुद भी एक यूट्यूब चैनल बहुत जल्द शुरू करने वाला हूँ।

आपके हिसाब से कौन सी केटेगरी अथवा टॉपिक पर चैनल शुरू करना चाहिए, तथा आप किस टॉपिक पर यूट्यूब शुरू करेंगे कमेंट में ज़रूर बताइए। और यदि आपके यूट्यूब वीडियो का कंटेंट अच्छा होगा। तो हम आपके चैनल को वेबसाइट के माध्यम से प्रमोट भी करेंगे। तो आपके लिये नया अवसर है लाभ उठाने में देरी न करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post