UP PET Notification News 2024: यूपी पेट के कार्यक्रम को लेकर आयोग द्वारा की आयी प्रतिक्रिया, किस माह से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया। उत्तर प्रदेश में 2021 से शुरू हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। किंतु इस वर्ष अभी तक इसके लिए आयोग द्वारा कोई भी नॉटिफ़िकेशनही जारी किया गया जिसके चलते अभी तक आवेदन भी नहीं हो पाया है। किंतु आगामी लेखपाल तथा ग्राम विकास अधिकारी भर्तियों के लिए लाखों अभ्यर्थी इसके इंतज़ार में हैं। जिसको लेकर एक बड़ी जानकारी मिली है।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के आवेदन की लेटेस्ट न्यूज़ (UP PET Notification News 2024)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश पेट परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन को देखते हुए सूत्रों के मुताबिक़ एक खबर निकलकर आ रही है। आपको बता दें कि प्रदेश की समूह ग की भर्तियों के लिए PET परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य होता है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में आयोग के अनुसार कब से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तो आपको बात दें कि 2024 के लिए पेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावनाएँ जतायी जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें-
- यूपीटेट 2024 नोटिफिकेशन को लेकर रास्ता साफ़, सचिव ने दी ख़ुशख़बरी।
- यूपी में 45000 पदों पर शिक्षक भर्ती पर आयी ज़रूरी सूचना, शिक्षा मंत्री ने दी हरी झंडी
UPSSSC PET 2024 के लिए आवेदन तथा नोटिफिकेशन की संपूर्ण जानकारी
जैसा कि हमने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन की सूचना अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। जिसके बाद सितंबर माह के शुरुआत से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। आपको बता दिया जाता है कि आयोग अभी तैयारियों में पूरी तरह से लगा हुआ है। यूपी पेट में हो रही देरी का कारण आयोग की अन्य लंबित परीक्षाएँ बताया जा रहा है। फ़िलहाल इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा आयोग ने नहीं की है।
यूपी पेट के लिए योग्यता की संपूर्ण जानकारी
उत्तर प्रदेश की यह पेट परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इसलिए इसकी वैधता भी एक ही वर्ष के लिए होती है। इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। पेट परीक्षा के लिए उम्र सीमा के लिये न्यूनतम सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। जिसमें नियमों के अनुसार श्रेणीवार छूट का भी प्रावधान है। आगामी आवेदन प्रक्रिया के लिए किसी नियमों में बदलाव होने की कोई संभावना तो नहीं है किंतु नोटिफिकेशन आने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दिया जा सकता है।
Post a Comment