70K BPSC Tre 4.0 Shikshak Bharti 2024: बिहार में 70000 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, डोमिसाइल प्रक्रिया पर भी आ गई गुड न्यूज़

70K BPSC Tre 4.0 Shikshak Bharti 2024

70K BPSC Tre 4.0 Shikshak Bharti 2024: बिहार में 70000 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, डोमिसाइल प्रक्रिया पर भी आ गई गुड न्यूज़। उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्तियों की माँगों के साथ ही यहाँ के अभ्यर्थियों का ध्यान बिहार में होने वाली बीपीएससी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती पर भी है। जिसके लिए लगभग सभी अभ्यर्थियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्तियों में यह चौथा चरण होगा इससे पहले प्रदेश में 3 चरणों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

70000 बिहार शिक्षक भर्ती की लेटेस्ट न्यूज़ (70K BPSC Tre 4.0 Shikshak Bharti 2024)

आपको पता होगा कुछ ही दिनों पहले शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में 1 लाख 60 हज़ार से अधिक पदों पर विभिन्न शिक्षा विभागों में नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद एक खबर आयी कि अब इसके लिए आयोग कुछ नये नियमों को लागू करने व्ला है जिसमें सबसे चिंता जनक बदलाव जो था वह डोमिसाइल प्रक्रिया को लेकर था।

ज़रूरी अपडेट: यूपी में शिक्षक भर्ती तो आ नहीं रही, अब प्रदेश के 2200 स्कूलों को बंद किया जाएगा, आख़िर क्या करें अभ्यर्थी?

तो नई सूचना के अनुसार क्या डोमिसाइल लागू होगा या नहीं इसकी जानकारी देने वाले हैं। बिहार में आगामी BPSC Tre 4.0 शिक्षक भर्ती में 160K पद रिक्त हैं जिसमें प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए लगभग 70000 पदों पर मुहर लग सकती है। यह 70000 पदों को आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है किंतु सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक़ कम से कम 70000 पदों पर आवेदन लिये जा सकते हैं।

बिहार शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल प्रक्रिया से छुटकारा

जैसा कि हमने आपको कुछ दिन पहले ही यह जानकारी दी थी कि आगामी भर्ती में आयोग कुछ बड़े बदलाव करने के विचार में हैं जिसमें सबसे बड़ा बदलाव डोमिसाइल प्रक्रिया को लेकर था। यदि यह नियम जागूँ हो जाता तो बिहार के अलावा अन्य राज्यों ख़ासकर उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को बिहार शिक्षक भर्ती में मौक़ा ही न मिल पाता। किंतु अब डरने की बात नहीं है और यह साफ़ हो चुका है कि डोमिसाइल सिस्टम नहीं लगाया जायेगा।

आपको पता होगा कि इस समय केंद्र में एनडीए की सरकार है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहयोगी दल शामिल हैं। अतः डोमिसाइल प्रक्रिया लागू होने पर भविष्य में होने वाली समस्याओं को देखते हुए भी यह निर्णय लिया जा सकता है। फ़िलहाल ऐसी कोई अभी सटीक जानकारी नहीं मिली है। किंतु अब डोमिसाइल प्रक्रिया से छुटकारा मिल चुका है। आगामी शिक्षक भर्ती में अन्य राज्यों को भी मौक़ा दिया जाएगा और हमेशा की तरह इस बार भी यूपी के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी 4.0 शिक्षक भर्ती के आवेदन को लेकर जानकारी

बिहार में चौथे चार की शिक्षक भर्ती में लगभग 70000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ देरी होती दिख रही है। क्योंकि अभी पिछली परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में आयोग द्वारा अधिक समय लिया जा रहा है। ऐसे में यह नई भर्ती अक्तूबर नवम्बर में जा सकती है। तथा इसी साल के अंत तक अर्थात् दिसंबर के लास्ट तक भर्ती की चयन प्रक्रिया को पूरी किए जाने का भी दावा किया जा रहा है। अब देखना होगा कि यह दावा कितना सही होता है और प्रदेश सरकार इस भर्ती को कब तक पूरा करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post