UP PRT Shikshak Bharti 2024: यूपी में 97k शिक्षक भर्ती पर शिक्षा मंत्री ने बदला फ़ैसला, जल्दी ही जारी होगी शिक्षक भर्ती की नोटिस। उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्राथमिक शिक्षक भर्ती का मामला बहुत तेज सुर्ख़ियों में बना हुआ है। यह मामला तब और ज़्यादा चर्चा का विषय बन गया जब 28 जुलाई से लगातार 3 दिन धरना देने के पश्चात भी शिक्षा मंत्री ने अपना वही पुराना बयान दोहराते हुए शिक्षक भर्ती न देने की घोषणा कर दी थी। किंतु अब इसको लेकर बड़ी खबर आ चुकी है। बेसिक शिक्षा मंत्री सन्दीप सिंह ने अपने फ़ैसले को बदलते हुए शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया है। क्या है पूरी खबर चलिए जानते हैं।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर मंत्री ने बदला फ़ैसला (UP PRT Shikshak Bharti 2024)
जैसा कि आपको पता होगा कि 28 जुलाई को प्रयागराज में महा धरना दिया गया था। जिसमें मुख्य मुद्दा यही था कि प्रदेश में पिछले 6 वर्षों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं हुई है। जिसकी वजह से क़रीब 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी जो CTET, UPTET करके बैठे हुए हैं उनका इंतज़ार बढ़ता जा रहा है और भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द 97000 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की घोषणा की जाए।
जिसके बाद विधानसभा सत्र के दौरान यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसपर जवाब देते हुए पुनः यही कहा कि प्रदेश में शिक्षक छात्र का अनुपात बिलकुल सही है इसलिए अभी शिक्षक भर्ती करने की सरकार की कोई भी योजना नहीं है। जिसके बाद से प्रदेश में सरकार तथा आयोग के प्रति अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ गया जो ट्विटर के ऑफिसियल हैंडल X पर देखने को मिल रहा है। इसके बाद DELED प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने लखनऊ पहुँचकर शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात की और अच्छी खबर साझा की।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने मानी अभ्यर्थियों की माँगें
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से deled प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने विधानसभा कार्यालय लखनऊ में मिलाक़ात की। इस मुलाक़ात के दौरान अभ्यर्थियों के मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें प्रदेश में 97000 शिक्षक भर्ती को लेकर मंत्री जी से अच्छी खबर सुनने को मिली। रजत सिंह के अनुसार बेसिक शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों की माँगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है।
रजत सिंह ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वे शाम 5 बजे Rajat Singh Deled यूट्यूब चैनल पर शिक्षा मंत्री की मुलाक़ात की पूरी जानकारी देंगे तथा विस्तार से सभी बिंदुओं पर बात करें जो उन्होंने मंत्री जी के सामने रखा था। रजत सिंह के अनुसार मंत्री जी से मुलाक़ात सकारात्मक रही है। अब देखते हैं शाम 5 बजे किस किस मुद्दे पर मंत्री जी ने क्या क्या सकारात्मक आश्वासन दिया है।
Post a Comment