UPTET Notification Breaking News: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा UPTET आवेदन प्रक्रिया के लिए जारी हुई सूचना

UPTET Notification Breaking News

UPTET Notification Breaking News: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा UPTET आवेदन प्रक्रिया के लिए जारी हुई सूचना। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा इस बार शिक्षक भर्ती तथा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। आयोग काफ़ी दिनों से अध्यक्ष की कमी के कारण कार्य कुशलता से नहीं कर पा रहा था। और अब यह समस्या भी दूर की जा चुकी है।

हमने आपको पहले ही बता दिया था कि यूपी के नए शिक्षा सेवा चयन आयोग को अपना स्थायी अध्यक्ष मिल चुका है। प्रो. कीर्ति पांडेय आयोग की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं। जिसके बाद इन्होंने आयोग का कार्यभार सम्भाल लिया है। और प्रत्येक विभाग में लंबित भर्तियों पर अपना आदेश भी जारी कर दिया है।

UPTET Notification Breaking News 2024

नई अध्यक्ष नियुक्ति के पश्चात लाखों युवाओं को अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की माँग है। इसके साथ ही प्रयागराज में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए चल रहे धरने पर भी अध्यक्ष महोदय को ध्यान देना चाहिए। आपको बता दें कि यूपी सरकार द्वारा पिछले 10 दिनों में 2 बार रोज़गार का मुद्दा उठाया जा चुका है। इससे प्रतीत होता है कि सरकार के संज्ञान में है कि प्रदेश में भर्तियों की सख़्त ज़रूरत है।

लेकिन वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा की बात करें तो इसके लिए भी बड़ी खबर मिल रही जिसमें बताया जा रहा है कि इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर तक किसी भी हाल में करा लिया जाएगा। इस बात की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है किंतु अधिक संभावना यही है कि दिसंबर में UPTET का आयोजन होने वाला है। जिसके लिये आवेदन प्रक्रिया भी बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगी।

नये आयोग द्वारा आयोजन से बदलाव

जैसा कि आपको पता होगा कि यह परीक्षा पहले पीएनपी द्वारा आयोजित की जाती थी। किंतु अब इसकी ज़िम्मेदारी नये आयोग को दी जा चुकी है। आपको बता दें पिछले 3 वर्षों से यह परीक्षा नहीं हुई है। और नये आयोग द्वारा आयोजित होगी। ऐसे में यह भी देखने को मिल सकता है कि इसके सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए जाएँ। सितंबर लास्ट अथवा अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत ही इसकी पुष्टि हो सकती है। लेकिन आपको अपनी पढ़ाई जारी रखनी है। क्योंकि यदि बदलाव कुछ होगा भी तो उससे कुछ ख़ास असर नहीं पड़ेगा। इसलिए पढ़ाई जारी रखें और सही समय का इंतज़ार करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post