60244 UP Constable Bharti News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले तीन दिनों में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, अखिलेश यादव ने दिया ताना

60244 UP Constable Bharti News

60244 UP Constable Bharti News: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए पुनः परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए बोर्ड निरंतर शासन तथा प्रशासन के साथ मिलकर परीक्षा आयोजित करवाने की कोशिश में था। और इस परीक्षा के लिए 5 दिनों को चुना गया जिसमें 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त तथा 31 अगस्त परीक्षा तिथियाँ हैं। आपको बता दें इस परीक्षा के प्रथम तीन दिनों की परीक्षाएँ संपन्न हो चुकीं हैं।

पहले तीन दिनों में यूपी पुलिस परीक्षा का आयोजन बहुत ही अच्छी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोजित करवाया गया। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से यह सुनने को मिला कि इस बार परीक्षा बहुत सही प्रकार से हो रही है। किसी प्रकार की कोई असुरक्षा की गुंजाइश नहीं है। किंतु सबसे बड़ा सवाल यही है कि तीन दिनों में 9 लाख से अधिक लोगों ने परीक्षा क्यों छोड़ी?

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा संबंधित जानकारी (60244 UP Constable Bharti News)

उत्तर प्रदेश काफ़ी लंबे समय बाद 60244 पदों पर कांस्टेबल के लिए सीधी भर्ती निकाली गई थी। जिसमें क़रीब 50 लाख लोगों ने आवेदन किया था। किंतु पेपर लीक के चलते इस परीक्षा को पहली बार रद्द करना पड़ा था। अब यह परीक्षा पुनः आयोजित हो रही तो इस बार परीक्षा को पूरी सुरक्षा तथा संबंधित मंत्रालयों की निगरानी में हो रही है। पहले तीन दिन की परीक्षा में सब कुछ सही देखने को मिला है। फ़िलहाल कुछ अराजक तत्त्व हमेशा मिल ही जाते हैं। ठीक वैसे इसमें में कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है।

ज़रूरी सूचना: यूपी के 2265 स्कूलों को बंद क्यों कर रही सरकार, क्या शिक्षक भर्ती से बचना चाहती है यूपी की योगी सरकार?

9 लाख लोगों ने छोड़ी यूपीपी परीक्षा

60244 पदों पर आयोजित हुई पुनर्परीक्षा जोकि 5 दिन तक चलेगी। लेकिन अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहले 3 दिनों में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा क्यों छोड़ दी। तो आपको बता दें इसका सबसे बड़ा कारण इस बार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, दस्तावेज में असंगति आदि कारणों को बताया जा रहा है। इसके साथ एक और कारण की संभावना जताई जा रही है कि कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी एबसेंट रहे हैं जिनका कहीं दूसरी नौकरी में चयन हो चुका है।

अखिलेश यादव ने दी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर प्रतिक्रिया

पहले पेपर लीक होने के बाद पुनः परीक्षा का आयोजन का 50% हो चुका है। जोकि पूरी तरह से सफल रहा है। किंतु ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों को बच्चों के तथा प्रदेश के भविष्य से ज़्यादा अपनी राजनीति प्यारी है। परीक्षा में एबसेंट रहने वाले अभ्यर्थियों के मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, "यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 1/3 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी। इसका कारण भाजपा राज में परीक्षा व्यवस्था से उठ चुका भरोसा है या भाजपा सरकार की नाउम्मीदगी है या इसका कारण कुछ और है, यह गहरे अध्ययन का विषय।"

सपा प्रमुख के इस ट्वीट से ऐसा प्रत्येक हो रहा है कि उन्हें यूपीपी की पुनः परीक्षा का सफल आयोजन रास नहीं आया है। इसलिए वे लगभग 78% अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा दी उनको छोड़कर जिन्होंने छोड़ी है उनके बारे में ताने दे रहे हैं। फ़िलहाल कोई भी राजनीतिक दल हो युवाओं के भविष्य के मुद्दे पर मज़ाक़ अथवा ताना मारने से बचना चाहिए। और एकजुट होकर देश के भविष्य तथा ग्रोथ के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post