Station Master Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर, क्लर्क समेत 8113 पदों पर निकली भर्ती, स्नातक वालों के लिए ख़ुशख़बरी

Station Master Railway Recruitment 2024

Station Master Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर, क्लर्क समेत 8113 पदों पर निकली भर्ती, स्नातक वालों के लिए ख़ुशख़बरी। भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर, क्लर्क, टाइपिस्ट आदि के पदों पर बम्पर भर्ती निकल चुकी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होने जा रही है। तो यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे इसी पोस्ट में भर्ती संबंधित पूरी जानकारी दी गई है।

Station Master Railway Recruitment 2024

भारतीय रेलवे ने लंबे समय से भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौक़ा दिया है। आपको बता दें इस बार रेलवे में 8113 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिसपर आवेदन आमंत्रित किए जाएँगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 सितंबर से होने जा रही है। जिसे 13 अक्तूबर तक जारी रखा जाएगा। इन तिथियों के अन्तर्गत आवेदन करने होंगे अन्यथा आपका आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा।

रेलवे भर्ती में पदनाम तथा शैक्षिक योग्यता

यह रेलवे भर्ती 8113 पदों पर होगी। इसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए 3144 पद, स्टेशन मास्टर के लिए 994 पद, टिकट सुपरवाईजर के लिए 1736 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए 1507 पद तथा सीनियर क्लर्क के लिए 732 पद निर्धारित किए गए हैं। इसकी शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभी तक रेलवे ने सिर्फ़ शोर्ट नोटिस ही जारी किया है। किंतु शैक्षिक योग्यता स्नातक पास बतायी जा रही है।

रेलवे भर्ती के लिए आवेदन शुल्क तथा आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों के बारे में आपको बता दिया गया है। इसके साथ ही आवेदन शुल्क की जानकारी जो मिली है उसमें सामान्य/ ओबीसी/ EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपये तथा अन्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा का भी निर्धारण किया गया है  जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें नियमों के अनुसार श्रेणीवार छूट भी दी गई है।

रेलवे भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

यह भर्ती 14 सितंबर 2024 से शुरू होकर 13 अक्तूबर 2024 तक चलेगी। इसके मध्य में ही इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया संपन्न होगी। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर करना होगा। किंतु आवेदन करने से पहले इसका आधिकारिक नोटिस ज़रूर पढ़ें इसके बाद ही आवेदन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post